World Milk Day: हम सभी जानते हैं कि दूध हम सभी के लिए कितना ज़्यादा ज़रूरी है और एक दिन भी बिना दूध के रहना कितना मुश्किल होता है. लेकिन क्या भारत में इतने दूध का उत्पादन किया जाता है कि हम सभी की जरूरतें पूरी हो सकें. आइये जानते हैं.
पशुपालन और डेरी विभाग के अनुसार 1950-1960 के वक़्त भारत दूसरे देशों पर दूध के लिए निर्भर था. इसके बाद 1965 में राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड बनाया गया था ताकि भारत में दूध के उत्पादन को बढ़ावा मिल सके. उस समय भारत में लगभग 21 मिलियन टन का उत्पादन होता था और अब 2022 में ये उत्पादन बढ़कर लगभग 221 मिलियन टन हो गया है.