Most Expensive Ice cream: आप एक संडे आइसक्रीम (Sundae Ice creame) पर कितना पैसे खर्च कर सकते है. 500 सौ या हज़ार...है ना! लेकिन ये तो तय है कि आप आइसक्रीम पर एक हज़ार डॉलर (USD 1000) खर्च करना बिलकुल भी नहीं चाहेंगे. अब सवाल ये है कि इतनी महंगी आइसक्रीम मिलती कहां है?
यह भी देखें: दुनिया की सबसे सबसे महंगी बिरयानी देखी है आपने? सोने से है सजी
आप माने या ना माने, लेकिन अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मशहूर रेस्टोरेंट Serendipity 3 में दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम सर्व की जा रही है. संडे आइसक्रीम की कीमत है एक हज़ार अमेरिकी डॉलर यानि करीब 71 हज़ार 300 रुपये.
अगर आप ये सोच रहे हैं इस डेज़र्ट में ऐसा क्या डाला जाता है तो चलिये हम आपको बताते हैं. इसे मोस्ट एक्सपेंसिव डेजर्ट की हर एक डीटेल
यह भी देखें: Momos History: चीन से भारत कैसे पहुंचा स्वादिष्ट मोमो, रोचक है मोमोज़ का इतिहास
मोस्ट एक्सपेंसिव फ्रोजन हॉट चॉकलेट आइसक्रीम संडे में 28 तरह के कोको पाउडर यूज़ किया गया है जिनमें से 14 दुनिया के सबसे महंगे कोको पाउडर हैं. इसके अलावा दुनिया के अलग-अलग जगह से लाये ताहिती वनिला आइसक्रीम, कैंडीड फल और कैवियार को भी इसमें डाला गया है. इतनी ही नहीं इस संडे आइसक्रीम की सज़ावट 23 कैरेट गोल्ड से की गई है.
अपने रेस्टोरेंट की गोल्डन जुबली मनाने के लिए रेस्टोरेंट ने इस आइसक्रीम का नाम 'द गोल्डन ऑपुलेंस' रखा है. बता दें कि अगर आप इस महंगे डेजर्ट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको 48 घंटे पहले इसके लिए ऑर्डर देना होगा
और भी देखें: Coffee healthy Sweetener: मीठी कॉफी सेहत के लिए नुकसानदेह, इन नैचुरल स्वीटनर से दें एक हेल्दी फ्लेवर