Year Ender 2022 Weird Food Combinations: साल 2022 ख़त्म होने को है लेकिन इस साल वायरल हुए कुछ अजीब फूड कॉम्बिनेशन्स का ख़्याल अभी भी दिमाग से नहीं जा रहा. चलिए इस साल वायरल हुए सबसे ज़्यादा अजीब फूड कॉम्बिनेशन पर नज़र डालते हैं.
यह भी देखें: Year Ender 2022: बुज़ुर्ग कपल के प्यार से लेकर टीचर के टीचिंग स्टाइल तक, इस साल वायरल हुई ये वीडियोज़
दिन की शुरुआत एक कप चाय से होती है. लेकिन क्या आप ऐसी चाय पीना पसंद करेंगे जिसमें फल भी मिलाए हुए हों? गुजरात के सूरत में एक स्टॉल है जहां ये चाय मिलती है लेकिन सोशल मीडिया पर ये एक्सपेरिमेंट किसी को ख़ास पसंद नहीं आया.
सब्ज़ियों से बने परांठे तो खूब खाए होंगे लेकिन इस साल सोशल मीडिया पर गुलाब जामुन से बना पराठा ख़ूब वायरल हुआ. इस परांठे की फिलिंग गुलाब जामुन से की गई और बनने के बाद इसे चाशनी में डूबोकर परोसा गया.
इस साल दिल्ली के फूड आउटलेट से स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी समोसा ख़ूब वायरल हुआ. स्ट्रॉबेरी समोसे में आलू और मसाले की जगह जैम और स्ट्रॉबेरी जबकि नीले समोसे में ब्लूबेरी की फिलिंग भरी गई.
इस साल सबके चहेते मोमोज़ का आइसक्रीम रोल बनाकर उसके साथ भी खिलवाड़ कर दिया गया. दिल्ली के एक आइसक्रीम वेंडर ने ये कारमाना किया और लोगों को ये कतई पसंद नहीं आया.
जो कारनाम मोमोज़ के साथ किया गया वही मसाला डोसा के साथ भी किया गया. इसका भी आइसक्रीम रोल बनाया गया और चटनी डालकर सर्व किया गया.
इस साल तो ये अजीबोग़रीब फूड कॉम्बिनेशन झेल लिए, उम्मीद है कि नए साल में कोई हमारे फेवरेट फूड के साथ ऐसा अत्याचार ना करेगा.
यह भी देखें: Guinness World Records: पूरे शरीर पर टैटू करवाकर कपल ने अपने नाम किया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड