Zero Oil Puri Recipe: पूरी सब्जी हर दावत की शान होती है. और पूरी का मतलब है गर्मागरम तेल में डीप फ्राई. पूरियों को बनाने के लिए तेल की जरूरत होती है. लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप बिना तेल के पूरियों को बना सकते हैं.
जी हां. आप बिना एक बूंद तेल के पूरियां बना सकते हैं. जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे. इस जीरो-ऑयल पूरी की रेसिपी शेफ नेहा दीपक शाह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है. इसके लिए बस आपको पानी और एयर फ्रायर की जरूरत होगी.
यह भी देखें: Chatpati Imli Chutney: परांठों के साथ बनाएं इमली की चटपटी चटनी, भूल जाएंगे धनिया-पुदीने की चटनी का स्वाद