Zomato Order: फूड डिलीवरी ऐप ज़ोमैटो ने 2023 में हुए ऑर्डर की लिस्ट शेयर की है, जिसमें मुंबई के हनीस नाम के व्यक्ति को सबसे बड़ा फूडी बताया गया. इस शख्स ने साल में 3580 ऑर्डर किये, यानि दिन के लगभग 9 या उससे ज्यादा ऑर्डर.
इसके अलावा बेंगलुरू के एक व्यक्ति ने साल में 46,273 रुपये के ऑर्डर किये. इतना ही नहीं बेंगलुरु के ही एक शख्स ने ज़ोमैटो के जरिए 6.61 लाख के 1389 गिफ्ट के ऑर्डर भेजे.
ज़ोमैटो पर साल 2023 में सबसे ज़्यादा ऑर्डर किए जाने वाले फूड बिरयानी है. इस साल बिरयानी के कुल 10,09,80,615 ऑर्डर ज़ोमैटो पर किए गए.
दूसरे नंबर पर पिज्जा है. इस साल ज़ोमैटो पर पिज्जा के 7,45,30,036 ऑर्डर किये गए.
तीसरे नंबर पर नूडल बोल है. ज़ोमैटो पर नूडल बोल के 4,55,55,490 ऑर्डर थे.
यह भी देखें: Cake Capital: इस शहर को मिला ''केक कैपिटल'' का खिताब, 8.5 मिलियन हुए केक के ऑर्डर