ऐसा लगता है जैसे कोविड 19 महामारी ने स्ट्रीट फूड के लिए हमारे प्यार को कुछ ज़्यादा ही बढ़ा दिया है. फूड डिलीवरी ऐप ज़ोमैटो के मुताबिक, साल 2021 में महामारी के दौरान 1 करोड़ से अधिक लोगों ने मोमोज़ ऑर्डर किये.
एक ब्लॉगपोस्ट में, ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि 2021 के दौरान 1.06 करोड़ लोगों ने मोमोज़ का ऑर्डर दिया, जबकि मुंबई के पॉपुलर वड़ा पाव को 31.57 लाख लोगों ने ऑर्डर किया वहीं 72.97 लाख लोगों ने समोसे का ऑर्डर दिया.
एक दूसरे पोस्ट में, Zomato ने विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की पॉपुलर शादी की अजीबो-गरीब तुलना की. कंपनी ने लिखा “विकी और कैटरीना साल 2021 के ‘दूसरे सबसे पॉपुलर कपल’ थे क्योंकि पहला रहा ‘पनीर बटर मसाला और बटर नान’. इस पॉपुलर जोड़ी को 11 लाख से अधिक बार एक साथ ऑर्डर किया गया था.
लेकिन इन सबके बावजूद सबसे मोस्ट ऑर्डर्ड फूड की लिस्ट में टॉप पर बाज़ी मारी है बिरयानी ने, जो कई सालों से ही टॉप बना हुआ है. ज़ोमैटो ने कहा कि उसने 2021 के दौरान हर सेकंड दो बिरयानी डिलीवर किये हैं. तो वहीं डोसा दूसरा सबसे अधिक ऑर्डर किया जाने वाला डिश था. ज़ोमैटो को 2021 के दौरान 88 लाख से अधिक ऑर्डर मिले थे.
यह भी देखे: बिरयानी के शौकीन हैं भारतीय, हर मिनट 95 ऑर्डर करते हैं