Free Ice-cream: क्या आप फ्री आइसक्रीम के लिए डांस (Dance) करेंगे? बेंगलुरु (Bengluru) में तो लोग कर रहे हैं. हां बेंगलुरु के कॉर्नर हाउस (Corner House) ने आइस्कीम डे पर अपने ग्राहकों को फ्री में स्कूप देने का ऑफर निकाला, लेकिन सिर्फ तब ही जब वो डांस करके टास्क पूरा करें.
बस फिर क्या था, लोगों ने डांस किया और मुफ्त आइसक्रीम पाई. ग्राहकों के डांस करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और कॉर्नर हाउस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर दिया.
वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या ये ऑफर अभी भी वेलिड है या नहीं.
यह भी देखें: Most Iconic Ice Cream: भारत की इन आइसक्रीम्स को किया गया मोस्ट आइकॉनिक आइसक्रीम की लिस्ट में शामिल