Eid-al-Fitr 2023: ईद बस आने ही वाली है और लड़कों की ऑउटफिट हमेशा ऐन वक़्त पर ही फाइनल होती है. इसलिए आखिर में हड़बड़ी से बचने के लिए अपने पसंदीदा सेलेब्स (celebs) से लें ऑउटफिट इंस्पिरेशन.
अगर आप कम एफर्ट्स में ही स्टाइलिश (stylish) लगना चाहते हैं तो सफ़ेद कुर्ता पजामा रहेगा आपके लिए एकदम सही खास तौर पर जब गर्मी इतनी ज़्यादा हो. आप चाहें तो सफ़ेद के अलावा पेस्टल (pastel) कलर भी पहन सकते हैं.
नेहरू जैकेट (Nehru jacket) कुर्ता पजामा पर चार चांद लगा देती है. इसलिए बिना किसी झिझक के इसे लोफर्स के साथ स्टाइल करें.
पठानी सूट कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता. इसे आप बिना किसी कंफ्यूशन (confusion) ईद के मौके पर पहनें. आप भी 'पठान' से कुछ कम नहीं लगेंगे.
यह भी देखें: Fashion Affects Health: फैशन के चक्कर में कहीं बिगड़ ना जाए आपकी सेहत, ध्यान रखें ये ज़रूरी बातें