करण जौहर का बहुचर्चित शो कॉफी विद करण का 8वां सीजन पिछले हफ्ते खत्म हो गया. शो के आखिरी एपिसोड का ओरी और कंटेंट क्रिएटर सुमुखी सुरेश, कुशा कपिला, दानिश सैत और तन्मय भट्ट हिस्सा बने थे. जिसमें उन्होंने शो को लेकर कई अवॉर्ड्स दिये.
यूंतो करण जौहर का पॉपुलर शो कॉफी विद करण के 8वें सीज़न का फिनाले पिछले हफ्ते खत्म हो चुका है. लेकिन करण ने अब जाकर अपने रैपिड फायर हैम्पर को लेकर खुलासा किया है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर उन्होंने बताया कि उनके इस मेगा हैम्पर में त्यानी ज्वेलरी, GoPro hero 11 camera, Sonos wireless speaker, google pixel 8 pro, theragun massage pro, ysl fragrances, l'occitane almond shower oil, नापा डोरी का cheese knife और बार सेट, Anandini Himalaya Tea, goodies, एक स्टेटमेंट कॉफी मग और कुछ लग्जरी आइट्म्स हैं.
वेटरन एक्टर ज़ीनत अमान, नीतू कपूर और शर्मिला टैगोर समेत कई एक्टर इस सीजन का हिस्सा बने. इस सीज़न में करीना कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, काजोल और रानी मुखर्जी का भी स्वागत किया गया. वहीं, रणवीर सिंह, अजय देवगन, रोहित शेट्टी, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, जान्हवी और खुशी कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे भी सीजन 8 के लिए कॉफ़ी काउच में शामिल हुए
यह भी देखें: Koffee With Karan 8: जब Kajol ने Orry को सेल्फी लेने से किया था मना, करण- अब उनकी बेटी संग लाखों फोटो...