Summer Hacks: गर्मियां सिर्फ स्विमिंग पूल (swimming pool) में मज़े और पहाड़ों पर ट्रिप्स (trips) के लिए नहीं आती. गर्मियों के साथ आती हैं पसीने की बदबू और कई सारी स्किन प्रॉब्लम्स (skin problems). लेकिन ये आसान हैक्स आपको इनसे छुटकारा दिला सकते हैं.
यह भी देखें: Summer Hair Care: गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
पसीने के धब्बे
अगर आपको बहुत ज़्यादा पसीना आता है तो आप कपड़ों पर इसके धब्बों से परेशान हो जाते होंगे. इसके लिए आप बराबर मात्रा में पानी और नीबूं का रस लें और दाग के ऊपर स्प्रे करें. आधे घंटे बाद धो दें.
स्किन इरिटेशन
स्किन पर रेडनेस, सूजन और इरिटेशन के लिए एलोवेरा बेस्ट होता है. एलोवेरा को फ्रीजर में रखकर स्किन पर लगाएं.
यह भी देखें: Face Mask for Summer: गर्मियों में स्किन को तरोताज़ा रखेंगे ये कूल फेस मास्क, मिनटों में ही घर पर बनाएं
बदबूदार पैर
अगर आपके पैरों में लगातार पसीना आता रहता है और वो गंदे हो जाते हैं तो एक आलू के टुकड़े पर नमक लगाकर पैरों पर रगड़ें. इससे डेड स्किन निकल जाएंगे और आपके पैर एकदम फ्रेश रहेंगे.