G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन केंद्र 'भारत मंडपम' अतिथियों के लिए मिनी बाजार में तब्दील हो गया है. यहां मिलने वाली हर चीज अपने आप में भारतीय संस्कृति और कला को संजोए है जैसा कि आप वीडियो में भी देख सकते हैं.
इस एग्जीबिशन में भारत की संस्कृति की झलक साफतौर पर दिखाई दे रही है. यहां मिलने वाली ड्रेसेस में भारतीयों की कलाकारी का कला को उकेरा गया है.
भारत मंडपम में क्राफ्ट्स बाज़ार हॉल नंबर 3 में सेटअप किया गया है और इसका फोकस हर स्टेट के खास प्रोडक्ट को दर्शाना है जैसे महाराष्ट्र की पैठणी साड़ी, कोल्हापुर की कोल्हापुरी चप्पल और बिहार की मधुबनी पेंटिंग.
क्राफ्ट बाज़ार में एक से बढ़कर एक साड़ी, कुर्ते और बैग्स मौजूद हैं. इसके अलावा आप यहां दिया स्टैंड और नटराजन की प्रसिद्ध मूर्ति, हैंडमेड आइटम्स और सुंदर-सुंदर आकृतियां भी देख सकते हैं.
'भारत मंडपम' का ये एग्जीबिशन हर राज्य की संस्कृति और कलाकृति का बेहतर नमूना पेश कर रहा है...देखने में ऐसा लग रहा है मानो सारा देश ही 'भारत मंडपम' की खिड़की से झांक रहा हो और दुनिया को विविधता में एकता की मिसाल दे रहा हो.
यह भी देखें: G-20 Summit: अमरोहा (Amroha) के कलाकार ने विदेशी मेहमानों का कोयले से पेंटिंग बनाकर किया स्वागत