G20 Summit: G20 समिट के लिए भारत मंडपम को इस तरह सजाया गया है, जिससे भारत की संस्कृति साफ नज़र आए. वहीं यहां एक क्राफ्ट्स बाज़ार यानि Exhibition-cum-Sale भी लगाया गया है.
यह क्राफ्ट्स बाज़ार भारत के अलग-अलग हिस्सों से हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स को शोकेस कर रहा है, जिसमें One District One Product, जीआई-टैग वाली वस्तुओं और महिलाओं व आदिवासी कारीगरों द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट्स पर खास ध्यान दिया गया है. G20 समिट में शामिल हुए विदेशी मेहमानों को इस क्राफ्ट्स बाज़ार के ज़रिए भारतीय चीज़ों को देखने और शॉपिंग करने का मौका मिला.
इस बाज़ार में नॉर्थ ईस्ट के हैंडलूम और हैंडिक्राफ्ट्स को दिखाने के लिए 'फोकस नॉर्थ ईस्ट' स्टॉल लगाया गया है. इसके साथ ही यहां पर राजस्थान से लाख की चूड़ियां, बिहार से मधुबनी पेंटिंग, तमिलनाडु से तंजावुर पेंटिंग और गुजरात से मड मिरर वर्क भी देखा जा सकता है.
इस बाज़ार से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को बढ़ावा मिलेगा साथ ही ये बाज़ार स्थानीय कारीगरों के लिए नए आर्थिक अवसर भी खोलेगा. लगभग 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ-साथ खादी ग्राम और उद्योग आयोग, ट्राइफेड, सरस आजीविका जैसी केंद्रीय एजेंसियों ने भी बाजार में भाग लिया.
यह भी देखें: G20 Summit: भारतीय कपड़ों में नज़र आए विदेशी मेहमान, किसी ने पहनी साड़ी तो किसी ने पहना सूट