G20 Summit Gifts: दिल्ली में आयोजित G20 समिट के खत्म होने के बाद विदेशी मेहमानों को पीएम मोदी ने स्पेशल गिफ्ट देकर विदा किया है. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत कि तरफ से मेहमानों को क्या-क्या तोहफे दिए गए.वैश्विक नेताओं को 'रेड गोल्ड' यानि 'कश्मीरी केसर' गिफ्ट में दिया गया है.
इसके अलावा 'पेको दार्जिलिंग' और 'नीलगीरि चाय' का पैकेट तोहफे के रूप में दिए गए हैं.'पेको दार्जिलिंग' और 'नीलगीरि चाय' को दुनिया की बेशकीमती चाय में से एक माना जाता है.
इसके अलावा सुंदरबन का शहद भी मेहमानों को गिफ्ट में दिया गया है, इस शहद की ख़ासियत ये है कि ये कम चिपचिपा होता है.
मेहमानों को चमेली और गुलाब के फूलों से तैयार कन्नौज का इत्र गिफ्ट में दिया गया है.
बेहतरीन स्वाद और खूशबू वाली अराकू कॉफी को भी गिफ्ट्स में शामिल किया गया है.
इसके अलावा खादी के कपड़े कश्मीरी पश्मीना शॉल और शीशम की लकड़ी के संदूक विदेशी मेहमानों को तोहफे के रूप में दिए गए हैं.
यह भी देखें: G20 Summit: इन सेलिब्रिटी शेफ ने बनाया विदेशी मेहमानों के लिए खाना, शेयर किया अपना अनुभव