G20 Summit Tribal Store: भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों के लिए क्राफ्ट्स बाज़ार हॉल नंबर 3 में सेटअप किया गया है. यहां कई एक से बढ़कर एक स्टॉल लगाए गए हैं और देश के हर कोने की खास कला को दर्शाने की कोशिश की गयी है.
इस एग्जीबिशन में मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्राइबल अफेयर्स द्वारा ट्राइबल स्टॉल भी लगाया है और इस स्टॉल के प्रदर्शक मयूर गुप्ता ने बताया कि इस स्टोर में सभी सामान आदिवासी लोगों द्वारा बनाया गया है और ये एक पहल है उनकी कला को आम लोगों के बीच शोकेस करने की और उसे प्रमोट करने की.
इस स्टोर में खास सामन जैसे छत्तीसगढ़ का फेमस डोकरा, साड़ी, शॉल, मफलर और कुर्ते मौजूद हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आदिवासियों द्वारा बनाए गए हैं. इस स्टॉल का उद्देश्य इन लोगों को इनके सामान की सही कीमत दिलवाना है.
उन्होंने आगे कहा कि वो चाहते हैं कि विदेशी मेहमान अपने-अपने देश उनके इस स्टॉल से कुछ न कुछ खरीदकर लेकर जाएं और ट्राइबल लोगों की कला और हमारी संस्कृति के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जानकारी हो.
यह भी देखें: G20 Summit Special Menu: चांदनी चौक की चाट से बिहार की लिट्टी चौखा तक, जानिए जी20 का फ़ूड मेनू