Ganesh Chaturthi 2022: गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) को लेकर सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में ज़ोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं. प्रथम पूज्य भगवान गणेश को घर लाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. और हो भी क्यों ना! कोरोनाकाल (Covid pandemic) के बाद लगभग दो साल बाद इस बार बिना किसी प्रतिबंध के गणेश चतुर्थी का त्योहार जो मनाया जा रहा है. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में गणेश चतुर्थी को लेकर ऐसी तैयारी की जा रही है जिसे देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
यह भी देखें: Ganesh Chaturthi 2022: कब है गणेश चतुर्थी? इस दिन से शुरू हो रहा है गणेश महोत्सव, नोट कर लीजिए सही डेट
संभल के चंदौसी में तिरुपति बालाजी की तर्ज पर गणपति की भव्य और आकर्षक मूर्ति तैयार की जा रही है. भगवान गणेश की ये मूर्ति 18 फीट (18 feet) ऊंची है और खास बात ये है कि इसे सोने से तैयार किया जा रहा है. मूर्ति बनाने के प्रोजेक्ट से जुड़े सदस्य अजय आर्या ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि भगवान गणेश के मस्तक को Pure Gold से सजाने की तैयारी चल रही है. वहीं, बाकी दूसरे अंगों को आर्टिफिशियल गोल्ड के सजावटी सामान सजाया जा रहा है. इस विशाल मूर्ति को तैयार करने के लिए कलाकार करीब 6 महीने से दिन रात काम कर रहे हैं.
यह भी देखें: मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान गणेश को इस प्रकार चढ़ाएं दूर्वा
इस साल गणेश महोत्सव का त्योहार 31 अगस्त से शुरू हो रहा है. बता दें कि संभल के चंदौसी में मुंबई के गणेश उत्सव की तरह ही गणेश चतुर्थी के दिन से 10 दिनों तक बड़े धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है. यहां, भगवान गणेश की भव्य रथयात्रा भी निकाली जाती है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
यह भी देखें: Sawan 2022: गणेश और कार्तिकेय के अलावा जानें और कितनी हैं शिव की संतानें