Gas Burner Cleaning Hack: गैस बर्नर एक ऐसी चीज़ है जिन्हें हम रोज़ाना नहीं धोते हैं और इनके ऊपर बहुत गंदगी और कालापन जम जाता है. इन गंदे गैस बर्नर को आप आम साबुन और पानी से साफ़ नहीं कर सकते, इसलिए आपके काम आएगा ये आसान हैक.
इस हैक को एक इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इस पर अभी तक 2 मिलियन से भी अधिक व्यूज़ आ चुके हैं.
गैस बर्नर क्लीनिंग हैक
- गैस बर्नर साफ करने के लिए सबसे पहले इन्हें गैस से निकालकर रखें
- एक बर्तन में गरम पानी भर कर उसमें गैस बर्नर डाल दें
- इसमें नींबू का रस और एक पैकेट ईनो का डाल दीजिये
- अब इसको एक घंटे के लिए ढक कर रख दीजिये
- इन गैस बर्नर को बाहर निकालकर किसी भी डिश वाशिंग लिक्विड और ब्रश से इन्हें साफ़ करें
- अगर बर्नर ज़्यादा गंदे हैं तो आप स्टील के गूंजे से भी साफ़ कर सकते हैं