गाजियाबाद (Ghaziabad) की डासना जेल (Dasna Jail) एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, यहां एक कैदी अपने दोस्त से इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो कॉल कर रहा था. वीडियो के वायरल(Viral Video) होने के बाद पुलिस की ओर से इसकी पड़ताल की गई और तब यह साफ हुआ कि डासना जेल में बंद कैदी न्यायालय में सुनवाई के लिए ले जाया गया था, जहां उसे गाजियाबाद कचहरी परिसर में बनी हवालात में बंद कर दिया गया था.
आरोपी के दोस्त के हाथ में दिखी बंदूक
इसी दौरान कैदी ने दोस्त से इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल की और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में कैदी अपने दोस्त से बात करता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान आरोपी के दोस्त के हाथ में बंदूक भी दिख रही है. वहीं, कैदी इनता खुश है जैसे उसे रिहाई मिल गई हो.
हवालात की सुरक्षा बढ़ी
बता दें कि यह वीडियो खुद कैदी के दोस्त ने वायरल किया था. इस मामले के सामने आने के बाद कोर्ट में मौजूद हवालात की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं. अब इस मामले में ड्यूटी के वक्त हवालात पर तैनात 3 पुलिस कर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है.