Godawan Single Malt Whisky: भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की गोडावण सेंचुरी ने लंदन स्पिरिट्स कॉम्पीटिशन 2024 में सिंगल मॉल्ट व्हिस्की कैटिगरी में हाई स्कोर हासिल किया है, जिससे यह भारत का टॉप परफॉर्मिंग प्रोडक्ट बन गया है.
लंदन स्पिरिट्स प्रतियोगिता 2024 में क्वालिटी, टेस्ट, वैल्यू और पैकेजिंग के आधार पर दुनिया की बेस्ट अल्कोहलिक स्पिरिट्स की रैंकिंग की जाती है. गोडावण सेंचुरी व्हिस्की ने 96 अंक बनाए, जिससे यह ग्लोबल लेवल पर बेस्ट सिंगल मॉल्ट व्हिस्की में से एक बन गई है.
लंदन स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन के टेस्टिंग नोट्स के अनुसार, गोडावण सेंचुरी स्ट्रॉन्ग ट्रॉपिकल सेंट्स, हल्का स्वाद देता है. यह कैरेमेल, चारकोल, दालचीनी और सौंफ का स्वीट टेस्ट लेकर आता है.
गोडावण सिंगल मॉल्ट व्हिस्की का नाम राजस्थान के एक दुर्लभ या विलुप्त हो रहे पक्षी द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के नाम पर रखा गया है. इस पक्षी का नाम वहां की लोकल भाषा में गोडावण है. इस व्हिस्की का नान यहां के पक्षी के ऊपर रखने के साथ साथ इस व्हिस्की को बनाया भी राजस्थान में ही जाता है.
यह भी देखें: Blue Lagoon: गर्मी से राहत पाने के लिए ट्राई करें टेस्टी ब्लू लगून, देखें रेसिपी