Good Touch Bad Touch: ट्विटर पर रौशन राय नाम के व्यक्ति ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि गुड टच और बैड टच क्या होता है. शहरों में तो ये बहुत आम है लेकिन गांव में बच्चों को इस सेंसिटिव टॉपिक के बारे में बताना सराहनीय बात है.
वीडियो में एक टीचर बड़े ही अच्छे तरीके से बच्चों को टच करके और खुद से प्रैक्टिस करके दिखा रही है कि कैसे गुड और बैड टच को पहचानते हैं.
वीडियो में टीचर बच्चों को शरीर के अलग अलग हिस्सों में टच करती हैं और फिर पूंछती हैं कि यह कौन सा टच था. बच्चे वीडियो में बता रहे हैं कि सिर पर छूना, बाल खिलाना या गाल खींचना गुड टच होता है वहीं शरीर के नीचे के हिस्सों को छूना या ऐसे हिस्सों को छूना जिनसे आपको कम्फ़र्टेबल न लगे बैड टच होता है.