Google Doodle: सर्च इंजन गूगल आज पहले कैसेट वीडियो गेम बनाने वाले महान शख्स को याद कर रहा है. गूगल अपने डूडल के ज़रिये मॉडर्न वीडियो गेमिंग के फादर कहे जाने वाले गेराल्ड जेरी लॉसन का (Gerald Jerry Lawson) 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. जेरी लॉसन वो ही शख्स हैं जिन्होंने काट्रिज के साथ पहला होम वीडियो गेमिंग सिस्टम तैयार करने वाली टीम का नेतृत्व किया था.
यह भी देखें: क्या आपको पता है WAI WAI नूडल्स का इतिहास? वायरल वीडियो में जानिये इसके बारे में
गूगल ने एनिमेशन के ज़रिये इंटरैक्टिव डूडल गेम्स का कलेक्शन बनाया है जो 1970 के शुरुआती वीडियो गेम की याद दिलाते हैं. आप इन डूडल पर क्लिक करके ऐरो की मदद से इसे खेल भी सकते हैं.
इंजीनियर गेराल्ड जेरी लॉसन का जन्म 1 दिसंबर 1940 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुआ था. जेरी लॉसन के वीडियो गेमिंग कंसोल की मदद से बाद में सुपर मारियो, कॉन्ट्रा और डबल ड्रैगन जैसे गेम डेवलप हो पाए. 9 अप्रैल 2011 को 70 वर्ष की उम्र में डायबिटीज की वजह से लॉसन का निधन हो गया
यह भी देखें: Viral Video: महिला ने अपने डॉगी को दी गोलगप्पे की ट्रीट, वीडियो देख इंटरनेट यूज़र्स ने लगा दी क्लास