Google Doodle on Valentine's Day: आज प्यार करने वालों का दिन है यानि वैलेंटाइन डे. हर साल वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस प्यार के दिन को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है. जब लोग इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं तो गूगल कैसे पीछे रह सकता है.
गूगल ने भी इस दिन को खास बनाया है अपने डूडल के साथ. गूगल हमेशा हर फेस्टिवल पर अलग डूडल बनाकर सेलिब्रेट करता है. वैलेंटाइन डे पर भी गूगल ने इस दिन को खास डूडल के साथ सेलिब्रेट किया है.
Google एक नया और इंटरैक्टिव डूडल लेकर आया है जिसमें दो ऑप्शन्स हैं - जैसे टेक ए क्विज़ और सेलेक्ट यॉर एलिमेंट. इस डूडल गेम में आप डेटिंग ऐप टिंडर की तरह किसी ऐसे एलिमेंट को ढूंढकर उससे मैच कर सकते हैं जो आपकी पर्सनेलिटी के साथ सबसे ज्यादा मिलते हैं.
Google Doodle पर आपको एक कैमिकल एलिमेंट का चुनाव करना होगा. आप 4 ऑप्शन चुन सकते हैं:
• बाकि एलिमेंट के साथ बॉन्ड करें
• सभी एलिमेंट की समरी पढ़ें
• किसी एलिमेंट से जुड़ने के लिए राइट स्वाइप करें
• किसी दूसरे एलिमेंट के साथ बॉन्ड बनाने के लिए लेफ्ट स्वाइप करें