Greasy Utensils: क्या आप गंदे और ग्रीसी बर्तनों को रगड़-रगड़कर तंग हो गए हैं? सही ट्रिक से आप ये काम आसानी से कर सकते हैं. आइये जानते हैं गंदे बर्तनों को चमकाने के 5 आसान तरीके.
1- बर्तन, तवे और कुकवेयर को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इससे बर्तन साफ भी होंगे और उनसे आ रही स्मेल भी नहीं आएगी.
2- चिकने बर्तनों को साफ करने के लिए गर्म पानी में डिशवॉशर डालकर भिगोएं, इससे बर्तनों से ग्रीस हटाने में मदद मिलेगी.
3- वेजटेबल ऑयल का इस्तेमाल बर्तनों से ग्रीस हटाने में मदद कर सकते हैं.
4- नींबू और सिरके के मिक्सचर का इस्तेमाल करें, इसे चिपचिपी सतहों पर लगाएं और साफ करने से पहले कुछ मिनट तक लगा रहने दें.
5- अपने चिकने बर्तनों को नमक वाले गर्म पानी में भिगोएं और इसे कुछ समय के लिए रखें और फिर इसे धो लें.
यह भी देखें: Non-Stick Pan: नॉन स्टिक पैन जल्दी ख़राब हो जाता है तो ना करें ये गलतियां, जानिए साफ करने का सही तरीका