Guinness World Record: सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कई लोग सेहतमंद (healthy) रहने के लिए योग कर रहे हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत की एक बच्ची ने सिर्फ 7 साल और 165 दिन की उम्र में दुनिया की सबसे छोटी योगा ट्रेनर (youngest Yoga trainer) बनकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) में अपना नाम दर्ज कर लिया है.
यह भी देखें: Guinness World Records: कपल ने इस तरह मनाया वैलेंटाइन डे, पानी के अंदर सबसे लंबा किस करके बनाया रिकॉर्ड
प्राणवी गुप्ता नाम की बच्ची ने महज़ 3.5 साल की उम्र में अपनी मां के साथ योग प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी थी. योग अलायंस ऑर्गेनाइज़ेशन ने प्राणवी को करीब 200 घंटे के ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करने के बाद योगा ट्रेनर का सर्टिफिकेट दिया है. प्राणवी अपने परिवार के साथ दुबई में रहती हैं और वहीं से अपने यूट्यूब चैनल से कई लोगों को योगा ट्रेनिंग देती हैं.
यह भी देखें: Guinness World Record: मॉडल ट्रेन ने 2840 गिलासों से बजाई मधुर धुन, लोगों को आई खूब पसंद