Guinness World Record: अमेरिका (America) के लुइसियाना के एक कुत्ते की जीभ (Dog's Tongue), एक सोडा कैन (Soda Can) से भी लंबी है. इस डॉग ने सबसे लंबी जीभ होने की वजह से गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.
लैब्राडोर/जर्मन शेफर्ड मिक्स ज़ोई की जीभ 12.7 सेंटीमीटर लंबी है, पहले ये रिकॉर्ड बिस्बी के पास था, जिसकी जीभ का करीब 9.49 सेंटीमीटर थी.
सैडी और ड्रू विलियम्स ज़ोई को तब लाए थे जब वह 6 हफ्ते की थी. तब भी ज़ोई की जीभ अक्सर बाहर रहती है और कुछ समय बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया और उसकी लंबी जीभ चर्चे में रहने लगी.
यह भी देखें: Guinness World Record: एक हफ्ते से भी कम समय में शख़्स ने घूम लिए 7 अजूबे, बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड