Guinness World Record: गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आपने कई अजीब, अतरंगी और दिलचस्प रिकॉर्ड देखे होंगे. जिनमें से एक है लांगेस्ट किस यानि सबसे लंबा किस का रिकॉर्ड जिसे साल 2013 में बंद कर दिया था.
आखिरी लांगेस्ट किस का रिकॉर्ड थाईलैंड के कपल ने जीता था आखिरी रिकॉर्ड र्ड 2013 में थाईलैंड के एक कपल एक्काचई (Ekkachai) और लकसाना तिरानारात (Laksana Tiranarat) ने 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक लगातार किस करने के बाद बनाया था. वेलेंटाइन डे किस्साथन इवेंट में जीतने पर उन्हें करीब 2 लाख रुपए और दो हीरे की अंगुठी दी गई थी.
यह भी देखें: Guinness World Record: 7 साल की भारतीय बच्ची ने दुनिया की सबसे छोटी योगा टीचर बनकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह आपको जितना आसान लग रहा है उतना आसान नहीं है, क्योंकि इसके कई नियम हैं. जैसे आप बैठ नहीं सकते हैं, सो नहीं सकते हैं और अगर वॉशरूम भी जाते हैं तो आप दोनों के लिप्स दूर नहीं होने चाहिए.
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से लांगेस्ट किस को बाहर करने का कारण है इसमें जोखिम का होना. इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के चक्कर में कई कपल बेहोश हुए या फिर इतने सीरियस भी हुए हैं कि उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा. जिस को देखते हुए इस कम्पटीशन को बंद करने का फैसला लिया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किस करने के अलग-अलग तरीकों को अपना कर लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड 15 सेकेंड में गाल पर सबसे ज्यादा किस करने का है. डैनी नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पार्टनर ऐना को 15 सेकेंड में 55 बार किस करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया था. ये किस उन्होंने एक टेलीवीजन शो के दौरान किया था.
एक वर्ल्ड रिकार्ड 10 सेकेंड में कई लोगों को किस करने का है. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एलीजाबेथ हम्बर ने 2009 में 10 सेकेंड में 21 लोगों को किस कर ड़ाला था. किस का ये नायाब कारनामा उन्होंने शिकागो के pitchfork music festival में किया था.
बिली डिज्नी नाम के इस व्यक्ति ने किसी इंसान को नहीं बल्कि डॉग को किस करने के लिए चुना था. इन्होंने 1 घंटे में 6 डॉग को किस किया जो एक रिकॉर्ड बन गया. ये रिकॉर्ड बिली ने रिकॉर्ड सेट गो नाम के वेब सीरिज के अंतर्गत बनाए थे.