World's Youngest Painter: उम्र 2 साल भी नहीं हुई है और कला के मामले में घाना (Ghana) के इस बच्चे ने बड़े बड़ों को पीछे छोड़ दिया है. ऐस-लियाम (Ace-Liam Nana Sam Ankrah) सिर्फ 1 साल 152 दिन के हैं और इन्होंने दुनिया के सबसे छोटे कलाकार होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) अपने नाम कर लिया है.
बच्चे ने न सिर्फ पेंटिग बनाई है बल्कि 9 पेंटिंग्स (Paintings) बिक भी गई हैं. बच्चे की मां ने बताया कि जब वह 6 महीने का था तब से पेंटिंग बनाने की शुरूआत हुई थी. उन्होंने बताया कि पहले वह काम करते समय बच्चे को बिज़ी रखने के लिए कलर्स के साथ खेलने देती थी.
ऐस-लियाम की पेंटिंग्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और कई पेंटिंग्स बिक भी गईं. हाल ही में उनकी पेंटिंग का एक्सहिबिशन लगाया गया, जिसमें से नौ पेंटिंग्स खरीदी गईं. ऐस-लियाम की इस उपलब्धि ने न सिर्फ घाना बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा बटोरी है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ऐस-लियाम के टैलेंट को और बढ़ावा देने के लिए उसे सही माहौल देने की कोशिशें की जा रही हैं. उसके परिवार ने बताया कि ऐस-लियाम की पेंटिंग्स की बिक्री से मिले पैसे से उसके पालन-पोषण और उसकी कला को बढ़ाने की कोशिश की जा रहे हैं.
ऐस-लियाम की मां ने बताया कि उन्होंने बच्चे को बिज़ी रखने के लिए उसे रंगों से खेलने दिया, जिससे उसकी कला में रुचि बढ़ी. इस छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना वाकई हैरान करने वाली बात है.
यह भी देखें: Guinness World Records: यूपी की महिला ने बालों से जीता गिनीज रिकॉर्ड, सबसे लंबे बालों के लिए नाम हुआ दर्ज