Guinness World Records: अर्जेंटीना के एक कपल गैब्रिएला और विक्टर (Gabriela and Victor Hugo Peralta) ने अपने शरीर पर 98 टैटू और बॉडी मॉडिफिकेशन (body modifications) करवाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) अपने नाम कर लिया है. सबसे पहले कपल ने 2014 में 84 मॉडिफिकेशन करवाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था.
कपल अपने शरीर पर 50 पियर्सिंग, 8 माइक्रोडर्मल, 14 बॉडी इम्प्लांट, 5 डेंटल इम्प्लांट, 4 ईयर एक्सपेंडर, 2 ईयर बोल्ट और 1 फोर्क्ड टंग करवा चुके हैं. कपल ने अपनी आंखों के सफेद हिस्से पर भी टैटू करवाया हुआ है जिससे उनकी आंखें पूरी तरह से काली नज़र आती हैं.
विक्टर का कहना है कि बॉडी आर्ट के लिए उनका प्यार ही है जो उन्हें और मॉडिफिकेशन कराने के लिए इंस्पायर करता है.