Garba in UNESCO's List: गुजरात के फोक डांस गरबा को UNESCO ने 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' ( Intangible Cultural Heritage of Humanity) की लिस्ट में शामिल किया है.
इसकी घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा, "गरबा जीवन, एकता और हमारी गहरी परंपराओं का उत्सव है. अमूर्त विरासत सूची में इसका शिलालेख दुनिया को भारतीय संस्कृति की सुंदरता को दर्शाता है. यह सम्मान हमें भावी पीढ़ियों के लिए अपनी विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है. इस वैश्विक स्वीकार्यता के लिए बधाई."
इसकी जानकारी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने भी X पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, गरबा के रूप में देवी मां की भक्ति की सदियों पुरानी परंपरा जीवित है और बढ़ रही है. गुजरात की पहचान बन चुके गरबा को यूनेस्को ने अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची के तहत मंजूरी दी है.’
वहीं यूनेस्को ने गरबा को अनुष्ठानात्मक और भक्तिपूर्ण नृत्य (ritualistic and devotional dance) बताया, जिसे नवरात्रि के त्योहार पर किया जाता है. बता दें कि गुजरात का गरबा डांस इस लिस्ट में शामिल होने वाला भारत की 15वीं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है.
यह भी देखें: UNESCO: संगीत और साहित्य के नाम हुए भारत के यह 2 शहर, यूनेस्को ने जारी की लिस्ट