Guru Pushya Yoga Nakshtra: हिंदू धर्म में गुरु पुष्य योग का विशेष महत्व है. 29 दिसंबर यानि शुक्रवार के दिन पुष्य नक्षत्र का अद्भुत योग बन रहा है. इस नक्षत्र योग को सभी योगों में प्रधान माना जाता है. इसीलिए इसे गुरु पुष्य अमृत योग भी कहा जाता है. ये दिन खरीदारी, व्यापार और बहीखाते के लिए शुभ माना जाता है.
पंचांग के अनुसार, गुरु पुष्य योग 29 दिसंबर की सुबह 1 बजकर 5 मिनट पर शुरु होगा और इसका समापन 30 दिसंबर, सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर होगा. गुरु पुष्य योग के चलते 29 दिसंबर का पूरा दिन खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.
मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी का जन्म पुष्य नक्षत्र में हुआ था. इस योग में शुभ काम, निवेश और खरीदारी का विशेष महत्व होता है. इस दिन गुरु बृहस्पति और कर्म के ग्रह शनि का शासन होता है. इसके अलावा, शुभ कार्य करने के लिए इस दिन को बेहद शुभ माना गया है.
यह भी देखें: MargShirsh Purnima 2023: कब है साल 2023 की आखिरी पूर्णिमा तिथि, जानिये इस दिन गंगा स्नान का महत्व