Hacks to Darken Mehndi on Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के त्योहार पर लड़कियां अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. अगर आप भी अपने हाथों पर मेहंदी लगाने वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे मेहंदी का रंग गाढ़ा आ सकता है.
मेहंदी सूखने के बाद हाथों पर नींबू के रस और चीनी का घोल लगाएं. सूखने के बाद कुछ देर तक रीपीट करते रहें. आप चाहें तो मेहंदी घोलते समय ही 3 से 4 चम्मच नींबू का रस मिला सकते हैं.
जब मेहंदी सूख जाए तब तवे पर 5 से 6 लौंग डालकर गर्म करें. फिर अपने हाथों को लौंग से आने वाले धूएं से सेंके.
मेहंदी को घोलते समय नॉर्मल पानी की जगह चायपत्ती के पानी में घोलें. इससे मेहंदी का रंग डार्क आएगा.
हाथों से मेहंदी हटाने के बाद पानी का इस्तेमाल कम करें और सरसों का तेल लगाकर रखें.
यह भी देखें: Raksha Bandhan 2023: आखिर क्यों है इस बार राखी की डेट को लेकर इतना कन्फ्यूजन, जानें वजह