Hartalika Teej 2023: इस साल हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर सोमवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और पार्वती की पूजा आराधना करती हैं.
हरतालिका तीज हर साल भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को महिलाएं उनके पति की लंबी आयु के लिए करती हैं. ये भी मान्यता है कि माता पार्वती को यही व्रत करने के बाद भगवान शिव मिले थे.
हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 8 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन दोपहर के वक़्त 12 बजकर 39 मिनट पर होगा.
इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं और अच्छे से नयी साड़ी कपड़े पहनकर पूरा श्रृंगार करके तैयार होती हैं. इस दिन महिलाएं अपनी सास को सुहाग का सामन भी भेंट में देती हैं.