World Cancer Day 2024: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस से पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कैंसर को लेकर एक चेतावनी जारी की है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि साल 2050 तक कैंसर के मामलों में 77% तक बढ़ सकते हैं. WHO की कैंसर एजेंसी इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी) ने लोगों के लाइफस्टाइल और पर्यावरण से जुड़े फैक्टर को कैंसर के मामलों में खतरनाक वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है.
एजेंसी ने कैंसर के लिए तंबाकू, शराब, मोटापा और वायु प्रदूषण को मुख्य कारण माना है. डब्ल्यूएचओ ने 115 देशों से सर्वे नतीजों को छापे और बताया कि अधिकतर देश यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) के हिस्से के रूप में प्रायोरिटी कैंसर और देखभाल सेवाओं को पर्याप्त रूप से फाइनेंस नहीं करते हैं
कैंसर पर रिसर्च के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसी (आईएआरएसी) के अनुमानों के अनुसार, पुरुषों में होंठ, मुंह और फेफड़े का कैंसर सबसे आम था, जो नये मामलों का 15.6 प्रतिशत और 8.5 प्रतिशत है. वहीं, महिलाओं में स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर सबसे आम थे. नये मामलों में इनकी हिस्सेदारी 27 और 18 प्रतिशत थी.
यह भी देखें: World Cancer Day: 4 फरवरी को क्यों मनाते हैं विश्व कैंसर दिवस, जानिये क्या है इस साल कैंसर दिवस की थीम