Vitamin D deficiency: हालही में हुए एक सर्वे (survey) में ये सामने आया है कि भारत (India) में हर 4 में से तीसरे शख्स में सनशाइन विटामिन यानि कि विटामिन डी (Vitamin D) की कमी है. ये सर्वे किया है टाटा समूह की ऑनलाइन फार्मेसी 1Mg ने.
यह भी देखें: Vitamin D: विटामिन डी से जुड़ी हुई है दिमाग की सेहत, जानिए क्या कहती है नई स्टडी
देश के 27 शहरों के करीब 2.2 लाख लोगों पर किये सर्वे में सामने आया है कि 84 प्रतिशत युवा विटामिन डी की कमी से पीड़ित थे. इसके अलावा, सर्वे में शामिल बुज़ुर्गों और महिलाओं के मुकाबले 25 साल से कम के युवाओं और पुरुषों में विटामिन डी की कमी अधिक देखी गई.
देश के जिन 27 शहरों में स्टडी की गई, उनमें वडोदरा (89%) और सूरत (88%) में सबसे अधिक विटामिन डी की कमी वाली आबादी मौजूद थी.
सर्वे के आंकड़ों को देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि खान-पान की बदलती आदतों, धूप के संपर्क में कम आने और इनडोर लाइफस्टाइल की वजह से विटामिन डी की कमी के मामले बढ़ रहे हैं.