Prosopagnosia or Face blindness: क्या हो अगर आप रिश्तेदार या जानने वाले से मिले और वो आपको पहली नज़र में ना पहचान पाए. ज़ाहिर है आपको बुरा भी लगेगा और आप उस शख्स को लेकर अपनी एक राय बना लेंगे. दरअसल ऐसा एक खास बीमारी की वजह से होता है जिसका नाम है प्रोसोपेगनोसिया (Prosopagnosia)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज़ ट्रेज़री (Actor Shenaz Treasury) इन दिनों इसी बीमारी से जूझ रही हैं. जिसका खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये किया है. उन्होंने इसके लक्षण और इससे होने वाली परेशानियों के बारे में बताया है.
नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के मुताबिक, प्रोसोपेगनोसिया एक तरह की दिमाग से जुड़ी बीमारी है. इसे आसान शब्दों में फेस ब्लाइंडनेस भी कहा जाता है. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति उनलोगों के चेहरे भी नहीं पहचान पाता जिससे वो कई बार मिल चुका होता है. डॉक्टर्स के मुताबिक इस बीमारी का सबसे खराब पहलू ये है कि लोगों को तुरंत पता नहीं चलता कि उनके साथ कोई गड़बड़ है या नहीं.
ये बीमारी जन्मजात या फिर दिमाग में चोट लगने लगने के कारण हो सकती है. कुछ मामलों में ये डिमेंशिया, अल्ज़ाइमर्स जैसी दिमागी बीमारी की वजह से भी हो सकती है.
अभी तक, फेस ब्लाइंडनेस या प्रोसोपेगनोसिया का कोई सटीक इलाज नहीं है लेकिन अलग-अलग थेरेपी और तकनीक के जरिये इससे मरीज़ को लोगों की पहचान करने के लिए ऑल्टरनेटिव तरीके सिखाये जाते है.
अगर इसका इलाज नहीं किया जाए और इसे ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो ये बीमारी डिप्रेशन, एंग्ज़ायटी, सामाजिक अलगाव और कार्य क्षमता में कमी का कारण बन सकता है.