Sushmita Sen suffers Heart Attack: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था. उन्होंने उसी के बारे में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी एंजियोप्लास्टी (angioplasty) हुई है और अब वो ठीक हैं.
हालांकि, उनको दिल का दौरा पड़ने की ख़बर से उनके फैंस सदमे में है, वहीं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. ये ख़बर भी ऐसे समय में आई है जब हार्ट अटैक में अचानक उछाल देखा गया है.
हार्वर्ड हेल्थ की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, 80% दिल के दौरे कोरोनरी धमनियों में रुकावट की वजह से होते हैं.
इसके अलावा, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (US CDC) ने कहा कि मोटापे की उच्च दर और हाई बल्ड प्रेशर ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से 35-40 साल की उम्र के लोगों में हृदय रोग की घटनाएं आजकल इतनी आम हैं. इसके अलावा, अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी हृदय रोग के बढ़ते मामलों के लिए ज़िम्मेदार है.