Air Pollution & Obesity: वायु प्रदूषण महिलाओं में वज़न बढ़ने कारण बन सकता है. मिशिगन यूनिवर्सिर्टी की ओर से हालही में की गई स्टडी में ये सामने आया है. स्टडी के मुताबिक, लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से महिलाओं में मोटापा हो सकता है ख़ासकर उनके से 40 के 50 के दशक में.
स्टडी के लिए, टीम ने 8 साल तक 40 और उससे अधिक उम्र की 1,654 महिलाओं का विश्लेषण किया. रिसर्चर्स ने पाया कि वायु प्रदूषण का संपर्क मध्यम उम्र की महिलाओं के शरीर में हाई बॉडी फैट, उच्च अनुपात में वसा और लोअर लीन फैट से जुड़ा हुआ है.
यह भी देखें: 40 की उम्र से ज़्यादा के भारतीय ख़ुद को जवानों के सामने मानते हैं यंग और हेल्दी
हालांकि, उच्च स्तर की फिज़िकल एक्टिविटी इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं. स्टडी के लेखकों का ये भी मानना है कि इन निष्कर्षों से दूसरे एज ग्रुप में पुरुषों या महिलाओं के लिए एक जैसी राय नहीं बनाई जा सकती है.