Air Pollution: कोलम्बिया यूनिवर्सिटी के मेलमैन स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ (Columbia University's Mailman School of Public Health) में हुई स्टडी में पता चला कि वायु प्रदूषण का पोस्टमेनोपॉज़ल महिलाओं (Postmenopausal women) के बोन डेंसिटी (bone density) पर बुरा असर पड़ता है.
इससे पहले वायु प्रदूषण का हड्डियों पर क्या असर पड़ता है इस पर स्टडी की जा चुकी है लेकिन पोस्टमेनोपॉज़ल महिलाओं की बोन डेंसिटी पर वायु प्रदूषण का क्या असर पड़ता है, इस पर पहली बार रिसर्च हुई है.
इस स्टडी को इ-क्लीनिकल मेडिसिन जर्नल में पब्लिश किया गया था. साइंटिस्ट ने विमेंस हेल्थ इनिशिएटिव स्टडी (Women's health initiative study) के डाटा का इस्तेमाल किया जो कि 1,61,808 पोस्टमेनोपॉज़ल महिलाओं पर किया गया था.
यह भी देखें: Air Pollution: फेफड़े और पेट के लिए खतरनाक है ज़हरीली हवा, डायट में करें ये बदलाव
साइंटिस्ट ने एक्सपरिमेंट की शुरुआत में बोन मिनरल डेंसिटी को मापा और फिर एक साल, तीन साल और छह साल के बाद डुअल एनर्जी एक्स-रे का इस्तेमाल करके फॉलो-अप लिया.
इस में देखा गया कि महिलाओं की रीढ़ की हड्डी में सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ था जिसका बड़ा कारण नाइट्रस ऑक्साइड था.