Ajwain Potli To Cure Cold Symptoms In Babies : सर्दी-जुकाम एक बेहद ही आम परेशानी है, खासकर जब मौसम बदलता है. इन बीमारियों का इलाज करने के लिए अक्सर हम दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक घरेलू उपाय हमें इन परेशानियों से राहत दे सकता है. वो है अजवायन की पोटली
छोटे बच्चे खासकर शिशु को सर्दी या ज़ुकाम होने पर अजवायन की पोटली बेहद काम की है. ये नाक को खोलकर ज़ुकाम से राहत देने में बेहद असरदार है.
अजवायन पोटली बनाने के लिए सबसे पहले एक तवे पर थोड़ी अजवायन डालें और गर्म होने तक रोस्ट करें, अजवायन रोस्ट करते वक्त उसमें कुछ लहसून की कलियां भी डाल दें और रोस्ट करें. अब एक मलमल का कपड़ा लें और उसमें रोस्टेड अजवायन और लहसून को डालकर पोटली तैयार कर लें. और उसे बच्चे की सिंकाई करें या सिरहाने रखें ताकि उसकी खूशबू बच्चे के नाक तक पहुंचे