Anaemia: Women and Men in India 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं में एनीमिया (anaemia) तेज़ी से बढ़ रहा है, लगभग 25 भारतीय राज्यों (states) में 15-49 वर्ष की आयु के बीच की 50% महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं.
यह भी देखें: World Tuberculosis Day 2023: टीबी के मरीज़ डायट में शामिल कर सकते हैं ये फ़ूड आइटम्स
इस रिपोर्ट को मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (Ministry of Statistics and Programme Implementation) ने रिलीज़ किया था जिसके लिए उन्होंने नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) के डाटा का उपयोग किया. इस में सामने आया कि 2015-16 में एनीमिया के मामले 53% से बढ़कर 2019-2021 में 57% तक पहुंच गए थे.
विशेषज्ञों के अनुसार, एनीमिया होने के मुख्य कारण पोषण की कमी, भूजल (groundwater) की ख़राब क्वालिटी और गरीबी से जुड़े अन्य पर्यावरणीय (environmental) कारण हैं.