क्या होता है जब बैक्टीरिया (Bacteria) और वायरस (Viral disease) समय के साथ ज़्यादा ताकतवर हो जाएं और बीमारियों से बचाव के लिए खाई जाने वाली दवाइयां असर ना करें. इस बायोलॉजिकल कंडीशन को एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंट (AMR) कहते हैं. इस समस्या को AMD यानि एंटी माइक्रोबियल डिज़ीज़ के अलावा सुपरबग्स (Superbugs) भी कहा जाता है. सुपरबग्स हर साल मलेरिया (Malaria) और ए़ड्स (AIDS) से भी ज़्यादा मौतों के लिए रिस्पांसिबल है.
ये भी देखें: Covid-19: कोरोना के हल्के लक्षण से भी पुरुषों की फर्टिलिटी पर बुरा असर, IIT-बॉम्बे का दावा
आइए एंटी माइक्रोबियल डिज़ीज़ से जुड़े कुछ आंकड़े जान लेते हैं-
एंटी माइक्रोबियल डिज़ीज़ होने के कारण-
ये भी देखें: Safe Motherhood: दिल्ली के सबसे बड़े अस्पतालों में डिलीवरी के बाद मौतों का ये आंकड़ा
बीमारी की रोकथाम के लिए उपाय
WHO के अनुसार एंटीबायोटिक्स का गलत इस्तेमाल रोकने की ज़रूरत है. लोगों के बीच में जागरुकता, इंप्रूव्ड वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, फार्म एनिमल्स की हेल्थ मॉनीटर करने और बैक्टीरिया से जुड़ी बीमारियों के नए ट्रीटमेंट खोजने से इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.