Pomegranate Adulteration: खाने में मिलावट का एक केस सामने आया है जिसका वीडियो YouTuber समदीश भाटिया ने शेयर किया है. समदीश 'Unfiltered by Samdish' के फाउंडर हैं और उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने स्विग्गी इंस्टमार्ट से अनार आर्डर किये थे.
लेकिन जब समदीश ने अनार खाए तो उसमें से नेल पॉलिश की बदबू और टेस्ट आ रहा था. उन्होंने कहा कि अनार को पूरा उगलने के बावजूद उनकी जीभ जल गई थी.
इस वीडियो पर यूज़र्स काफी शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं.
फ्रूट्स को फ्रेश और साफ़ सुथरे दिखाने के लिए कई सारे दुकानदार रंग का इस्तेमाल करते हैं. रंग आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है और इसको पहचान पाना भी आसान नहीं होता है.
नकली रंग के कारण फल चमकीले और तरोताजा दिखते हैं और इससे दुकानदारों के बासे फल भी बिक जाते हैं. लोगों को इस तरह के मिलावटी वीडियो देखकर बहुत गुस्सा आ रहा है खास तौर पर अनार में नेल पॉलिश मिलाना एक तरह से लिमिट का क्रॉस होना है जिसे देख लोग गुस्साए हुए हैं.
यह भी देखें: Diarrhoea In Kids: बारिश में अपने बच्चों को डायरिया से इस तरह बचाएं