Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब कई काम करने लगा है. अब रांची (Ranchi) के कांके में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकाइट्री (CIP) देश का पहला ऐसा इंस्टिट्यूट बनने जा रहा है जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या सिमुलेशन (Simulation) की मदद से मेंटल पेशेंट्स (Mental Patients) का इलाज किया जाएगा. इंस्टीट्यूट में AI Lab और सिमुलेशन सेंटर खोला जा रहा है.
इंस्टीट्यूट के डॉक्टर के अनुसार इस तकनीक को एक साल तक टेस्ट किया जाएगा और फिर मरीज़ों के इलाज में इस्तेमाल किया जाएगा.
सेंटर के डॉक्टर उमेश उमेश का कहना है कि आने वाला समय एआई का है और बेहतर इलाज के लिए बेहतर तकनीक की ज़रूरत होती है. एआई की मदद से जितना अच्छा डेटा सिस्टम होगा उतना ही अच्छा इलाज करने में मदद मिलेगी.
यह भी देखें: Skin Infection: बारिश के गंदे पानी से हो रहा है स्किन इन्फेक्शन, इन टिप्स से फंगल को रखें दूर