भला फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी को कौन नहीं जानता है? बेहतरीन कंटेंट से लेकर उनके वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी को हैरान कर दिया है. उनकी इस जर्नी के बारे में ज्यादातर लोग उनसे इसका राज़ पूछ रहे हैं. चलिए जानते हैं कहां से मिली आशीष चंचलानी को इंस्पिरेशन और उनका वर्कआट रूटीन क्या है.
इस बात का खुलासा खुद आशीष चंचलानी ने किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा यह 2017 की बात है, जब उन्हें शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि शाहरुख की जिम जाने की सलाह ने उन्हें इंस्पायर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जैसे ही मैं उनके पास आया, शाहरुख सर ने मेरा पेट पकड़ लिया और मुझसे कहा: "आशीष तुम यार प्लीज वजन कम करो, बहुत अच्छे लगोगे मैं गारंटी देता हूं, जाओ यार आज ही जिम जाओ, बस इसे अंदर करो. क्यूट तो तुम हो अब टाइम आ गया है फिट हो जाओ, जिंदगी नई बदली तो मैं सलाह देना बंद कर दूंगा'' उनकी बातें कभी नहीं भूलूंगा, जिस तरह से उन्होंने मुझे बिना शर्मिंदा किए एक सलाह दी, यही वजह है कि मुझे उनसे प्यार हो गया. इस आदमी के साथ. वह हकीकत में आपको स्पेशल फील करवाते हैं. उम्मीद है कि किसी दिन मैं वास्तव में उसकी सलाह को गंभीरता से लूंगा."
यह भी देखें: Best Time to drink Milk: सुबह या रात...क्या है दूध पीने का सही समय, न्यूट्रिशनिस्ट से जानिये इसका जवाब