Baby Care in Winter: सर्दी के मौसम में छोटे बेबीज़ को एक्स्ट्रा केयर की ज़रूरत होती है, ताकि उन्हें ठंड से दूर रखा जा सके. खासकर अगर बच्चे की पहली सर्दी हो तो. पहली सर्दी में बच्चे को ज्यादा केयर की ज़रूरत होती है. ऐसे में कई पेरेंट्स उन्हें कई लेयर कपड़ों से लाद देते हैं जिससे बच्चा अहसज महसूस करता है और चिड़चिड़ा रहता है.
सर्दियों में अक्सर कंफ्यूजन रहती है कि बेबी को ठंड से बचाने के लिए कितने लेयर कपड़े पहनाएं. बच्चों के डॉक्टर यानि कि पीडियाट्रिशियन डॉ. संतोष ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस कंफ्यूजन को दूर किया है.
डॉक्टर के मुताबिक बेबी को ठंड से बचाने के लिए जितने लेयर कपड़े आपने पहने हैं उससे सिर्फ एक एक्स्ट्रा लेयर बेबी को पहनाएं. उतना एक बेबी के लिए काफी होता है. उनके मुताबिक, अगर आप बेबी को 5-6 लेयर कपड़े पहनाते हैं तो उससे बच्चे को गर्मी लग सकती है और वो अनकंफर्टेबल महसूस कर सकता है, वहीं जितनी लेयर आपने पहनी है उतना पहनाने पर उसे सर्दी लग सकती है. इसीलिए खुद से सिर्फ एक लेयर अधिक बेबी को कपड़े पहनाएं