Anushka Shetty Suffering form a rare laughing disease: हंसने को सेहत के लिए फायदेमंद मना जाता है लेकिन बाहुबली एक्टर अनुष्का शेट्टी के लिए हंसना परेशानी का सबब बन गया है. दरअसल वह एक रेयर लाफिंग डिस्ऑर्डर से जूझ रही हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह हंसती हैं तो 15 से 20 मिनट तक चुप ही नहीं हो पाती और हंसती रह जाती हैं. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से शूटिंग करने में परेशानी होती है. कई बार इसकी वजह से शूटिंग रोकनी भी पड़ी गई है.
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने 'द इंडिन एक्सप्रेस' (The Indian Express) से कहा, इस 'हँसने की बीमारी' को मेडिकल साइंस (medical science) की भाषा में स्यूडोबुलबार इफेक्ट कहा जाता है. कुमार के अनुसार इसे एक मानसिक बीमारी समझ लिया जाता है, हालांकि, यह है नहीं.
इस बीमारी को मूड डिस्ऑर्डर जैसे डिप्रेशन से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन स्यूडोबुलबार इफेक्ट में इसके लक्षण सिर्फ कुछ मिनटों तक रहते हैं, और एपिसोड के बीच व्यक्ति का मूड नॉर्मल रहता है.
इसके अलावा डॉक्टर कुमार ने कहा कि इसके लक्षण भावनात्मक दिखाई देते हैं और कारण ब्रेन डिस्फंक्शन से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे एक न्यूरोसाइकिएट्रिक बीमारी माना जाता है.
एक्सपर्ट की माने तो ऐसा होने पर गहरी और धीमी साँस लेने और अपने दिमाग को किसी दूसरे टॉपिक पर लगाने से मदद मिल सकती है. कंधे, गर्दन और चेस्ट के आसपास की मसल्स को आराम देना भी मददगार होता है.
यह भी देखें: Alka Yagnik को सुनाई देना हो गया है बंद, आप अपने कानों का ख्याल रखने के लिए फॉलों करें ये टिप्स