वेलेंटाइन डे कुछ लोगों के लिए सेलिब्रेशन तो कुछ लोगों के लिए तन्हाई का दिन बनता जा रहा है. कुछ लोगों को ये लगता है कि वेलेंटाइन डे सिर्फ कपल्स के लिए है. लोग चाहे खुद को कितना ही समझा लें लेकिन हर तरफ जब कपल्स में इसका क्रेज़ देखते हैं तो मन मसोस कर रह जाते हैं.
अगर आप सिंगल है तो अपने मूड को लाइट करने के लिए 15 फरवरी को सिंगल एप्रिसिएशन डे या सिंगल अवेयरनेस डे के रूप में मना सकते हैं.
ये भी देखें - Valentine's Day 2022: इन मीनिंगफुल और शानदार गिफ्ट्स से बनाये अपने Loved one's का दिन और भी खास
आखिर क्यों है ज़रूरी-
सिंगल डे इसलिए ज़रूरी है ताकि लोग समझ सके कि सिंगल होना ऑप्शन्स की कमी नहीं बल्कि एक पर्सनल च्वाइस है. सिंगल होना दर्शाता है कि आप अपनी लाइफ़ का सबसे ज्यादा ज़रूरी वक्त किसके साथ बिताना चाहते हैं इसका फ़ैसला जल्दबाजी में नहीं आराम से करना चाहते हैं.
बार-बार लोगों द्वारा रिलेशनशिप स्टेट्स पूछने की वजह से सिंगल लोगों पर रिलेशन में आने का दबाव बढ़ता जा रहा है. वो अपनी इस च्वाइस को अपनी नाकामी मानने लगते हैं.
कैसे सेलिब्रेट करे सिंगल डे -
अगर आप किसी खास दोस्त या फैमिली के साथ कुछ स्पेशल टाइम बिताना चाहते हैं तो उन्हें अपने फेवरेट रेस्तरां लेकर जा सकते हैं.
कोई नई ड्रेस या कोई शूज़ जो आपकी लिस्ट में काफी समय से पेंडिंग है तो ये उसे खरीदने का अच्छा समय है.
दूसरों को सभी गिफ़्ट भेजते हैं. आप अपने पसंदीदा फ़ूल खुद को गिफ़्ट कर सकते हैं.
लाल रंग वेलेंटाइन डे या लव इमोशन को दर्शाता है, वहीं सिंगल डे पर आप ग्रीन कलर की फ्रेशनेस के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
अगर आप वेलेंटाइन वीक और वेलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन से हटकर अपने लिए वक्त निकालना चाहते हैं तो ये आपका दिन है.