Blood Sugar Test: अगर आप भी घर पर ही ब्लड शुगर टेस्ट करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपके टेस्ट में कभी भी कोई गड़बड़ ना आए.
हाथ साफ़ करें क्योंकि किसी भी तरह की गंदगी से ग्लूकोस रीडिंग पर असर पड़ सकता है.
लैंसेट का सही तरीके से इस्तेमाल करें. स्किन को जेंटली पियर्स करें ताकि ब्लड सैंपल निकल सके.
जब ब्लड निकले तो पहला बूंद टिश्यू पेपर या कॉटन बॉल से साफ़ करें क्योंकि यह पहले से कंटैमिनेटिड होता है.
टेस्ट के लिए ऊंगली को दबाने से बचें क्योंकि इससे एक्स्ट्रा फ्लूइड आ सकता है जो ग्लूकोस लेवल्स को एफेक्ट करेगा.
खून की बूंद पर टेस्ट स्ट्रिप के किनारे से टच और होल्ड करें. मीटर कुछ सेकंड के बाद आपके ब्लड शुगर लेवल को स्क्रीन पर डिस्पले करेगा.
हर रीडिंग को रिकॉर्ड करें ताकि आप अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर को रेगुलर अपडेट्स दे सकें.
अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर की गाइडेंस के मुताबिक़ अलग-अलग समय पर टेस्ट करें, जैसे खाली पेट, खाने के बाद या रात को.
ये भी देखें: Banana During Cold: क्या सर्दी ज़ुकाम में केला खाना सही है? क्यों कर सकता है ये नुकसान