Brain Boosting Tips: डॉक्टर हावर्ड टकर (Dr. Howard Tucker) को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा ”Oldest Practicing Doctor″ का ख़िताब दिया गया है. इनकी उम्र 101 साल है और ये लगभग 7 दशक से डॉक्टरी करते आ रहे हैं.
डॉक्टर हावर्ड ने कहा कि लोग अक्सर उनसे इस उम्र में दिमाग को तेज़ रखने का राज़ पूंछते हैं. इसलिए उन्होंने ऐसे तीन रूल शेयर किये हैं जिनसे आपका दिमाग तेज़ रहेगा.
यह भी देखें: Steps a Day: फिट रहने के लिए 10,000 स्टेप्स नहीं चल पा रहे तो कोई बात नहीं, इतना चल लें