Breastfeeding: नवजात शिशु (infant) के लिए मां का दूध (breastfeed) सबसे अच्छा माना जाता है और इस बात को एक बार फिर साबित किया है Plos Medicine जर्नल में छपी रिपोर्ट ने...
इस रिपोर्ट के अनुसार जिन बच्चों को शुरू के 6 महीने मां का दूध मिलता है उनमें स्पेशल एजुकेशनल नीड्स (SEN) यानि विशेष शैक्षिक आवश्यकताएं या व्यवहार संबंधी समस्याएं (Behavioral problems) होने की संभावना कम होती हैं.
यह भी देखें: Smartphone: 3 घंटे से ज़्यादा फोन चलाने पर बच्चों को हो सकती है पीठ दर्द की समस्या
ग्लासगो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने 2004 से स्कॉटलैंड में पैदा हुए 1,91,745 बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के डेटा की जांच की.
स्टडी में शामिल 66.2% बच्चों को 6 से 8 हफ्तों के लिए फॉर्मूला खिलाया गया, 25.3% को ब्रेस्टफीड कराया गया और 8.5% को मिक्स-फ़ेड किया गया. अध्ययन में पाया गया कि मिक्स-फ़ीडिंग से SEN होने का जोखिम लगभग 10% और ब्रेस्टफीड से 20% कम होने की संभावना थी.
यह भी देखें: Kids Mental Health: बच्चों पर चिल्लाने से पड़ सकता है उनकी मेंटल हेल्थ पर असर, स्टडी में आया सामने