एक बार फिर से हर बीतते दिन के साथ कोविड-19 के मामले की संख्या बढ़ती जा रही है और दुनिया के कुछ हिस्सों में ये महामारी एक बार फिर से चरम पर है. इन सबके बीच, एक डैनिश स्टडी में सामने आया है कि मिर्च कोविड-19 संक्रमण से खराब हुए स्वाद की भावना (Sense of Taste) को ठीक करने में मदद कर सकती है.
यह भी देखें: Covid-19 Symptoms: जानिए क्या हैं Omicron के सब वेरिएंट BF.7 के लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
स्टडी के मुताबिक, मिर्च का सेवन एंडोर्फिन बढ़ाने वाले के तौर पर काम करता है और इसका एसेंशियल ऑयल उन लोगों को लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जिनकी सूंघने की क्षमता कोरोना से रिकवर होने के एक महीने बाद भी ठीक नहीं हुई है.
दरअसल, मिर्च जैसे खाने की चीज़ों में कैप्साइसिन नाम का कंपाउंड होता है जो मिर्च को तीखा और तेज़ स्वाद देता है. डैनिश स्टडी के मुताबिक, ऐसी खाने की चीज़ें कोरोनावायरस की वजह से खोई हुई स्वाद और सूंघने की क्षमता को वापस लाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
यह भी देखें: Covid-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन का पड़ सकता है मेंस्ट्रुअल साइकिल पर असर, देखिये क्या कहती है रिपोर्ट